आचार्य बालकृष्ण के 50वें जन्मदिन के उपलक्ष में पूरे पतंजलि परिवार गिरिडीह की ओर से जगह जगह वृक्षारोपण व जड़ी बूटी औषधीय पौधों का वितरण, यज्ञ हवन आदि करके बड़ी ही धूमधाम से जड़ी बूटी दिवस मनाया गया। जिला मुख्यालय में पतंजलि परिवार गिरिडीह की ओर से गिरिडीह आदर्श योग कक्षा श्री आरके महिला कॉलेज में योग शिक्षिका पुष्पा शक्ति के नेतृत्व में सुबह योग प्रणायाम के साथ साथ जड़ी बूटी के बारे में जानकारी दी गई। तथा वहां आए योग साधकों के साथ मिलकर औषधीय पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
एस निकेतन पब्लिक स्कूल में एलोवेरा का वितरण योग शिक्षिका ललिता वर्णवाल के द्वारा की गई। इधर राजेंद्र नगर स्कूल में कार्यकारिणी सदस्य दयानंद जयसवाल जी के द्वारा BBN पब्लिक स्कूल के बच्चों के बीच औषधीय पौधों का वितरण किया गया साथ ही उसके लाभ के बारे में भी बताया गया।इसी प्रकार गंडेय प्रखंड के रासनजोरी गाँव में रंजीत राणा के द्वारा एक शिविर का का आयोजन किया गया। जिसमे भारत स्वभिमान न्यास के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह के द्वारा औषधीय पौधों का वितरण किया गया। साथ ही योग आयुर्वेद व स्वदेशी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी गई। इधर सरिया प्रखंड में प्रखंड प्रभारी रामदेव महतो के मार्गदर्शन में यज्ञ हवन के बाद औषधीय पौधों का वितरण व वृक्षारोपण किया गया।राजधनवार प्रखंड में प्रखंड प्रभारी सत्रुघ्न सिंह के नेतृत्व में पौधों का वितरण वृक्षारोपण किया गया।इसी प्रकार तीसरी के गांव प्रखंड में श्याम देव प्रसाद के द्वारा स्कूल के बच्चों को औषधीय पौधों के बारे में जानकारी दी गई और वितरण किया गया। बताया गया कि आज पतंजलि परिवार के द्वारा पूरे भारतवर्ष में जड़ी-बूटी दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। वर्तमान समय में भारत ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर आयुर्वेद का परचम लहराने वाले आयुर्वेद के गौरव आचार्य बालकृष्ण जी के 50 वां जन्म दिवस पर इसे सप्ताह भर जड़ी-बूटी वितरण व वृक्षारोपण करके मनाने का कार्य चलता रहेगा।
औषधीय पौधों में नीम तुलसी गिलोय एलोवेरा,पथरचता, सहजन, सिजोन, पीपल, शीशम,अपामार्ग, कटहल ,जामुन ,कड़ी मीठा नीम, सुगर फ्री, अपराजिता आदि विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों के बारे में जानकारी दी गई ,और वितरण व वृक्षारोपण किया गया।मुख्य रूप से वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा तथा जड़ी बूटी उत्पादन पर विशेष जोर दिया गया ।कार्यक्रम में राज्य कार्यकारिणी सदस्य रविकांत सिंह,स्वपना रॉय,पुष्पा शक्ति, प्रेमलता अग्रवाल रेखा सिन्हा प्रमिला सिन्हा आशा चौरसिया शकुंतला बरनवाल सीमा लाल,मधु सिंह,जया सिन्हा, डॉ आरती वर्मा रूबी अग्रवाल। रोहित रंजन , रामदेव मंडल, संजय प्रसाद अरविंद कुमार प्रकाश कुमार संतोषी पांडे साध्वी लक्ष्मी आदित्य विशाल अर्चना ऋषभ सुनील कुमार श्यामदेव राय आदि का कार्यक्रम में सराहनीय योगदान रहा साथ ही कई आम पब्लिक ऐसे कार्यक्रम में शामिल हुए।