गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: एसडीएम के नेतृत्व में बालूघाटों में छापा, अवैध रूप से बालू उठाव करते पांच ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जप्त

Share This News

गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गढ़ाटाँड में छापेमारी कर मुफस्सिल थाना पुलिस ने नदी से अवैध रूप से बालू उठाव करते पांच ट्रैक्टर को जप्त किया है।


इस दौरान अवैध रूप से बालू उठाव कर रहे ट्रैक्टर चालक और उनके सहयोगी पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए।

बताया गया कि गिरिडीह डीसी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित, प्रशिक्षु आईएस रियाज एहमद, एसडीपीओ अनिल सिंह, खनन पदाधिकारी सतीश नायक के साथ मुफस्सिल थाना पुलिस और QRT टीम ने शनिवार की सुबह करीब 7 बजे गिरिडीह के अरगाघाट, मोतिलेदा, दुखिया महादेव और गढ़ाटाँड के बालू घाट में छापेमारी की इस दौरान गढ़ाटाँड में अवैध रूप से बालू उठाव कर रहे पांच ट्रैक्टर को जप्त किया गया जबकि अन्य स्थानों पर बालू उठाव करते कोई ट्रैक्टर नज़र नही आया।