Site icon GIRIDIH UPDATES

एक तरफ बालू माफियों के खिलाफ प्रशासन कर रही है लगातार करवाई, तो दुसरी और बीजेपी नेताओं ने बालू व्यवस्था करवाने के लिए उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Share This News

बालू तस्करो के खिलाफ प्रशासन की और से लगतातार जांच व करवाई किया जा रहा है। एक टीम में गठित कर जिला प्रशासन के अलावे थाने के पुलिस लगातार मुहिम चला रही है। एक तरफ जहां प्रशासन द्वारा कार्रवाई किया जा रहा है। तो दुसरी तरफ भाजपा के गिरिडीह कमेटी के जिलाध्यक्ष महादेव दुबे के नेत्तृव में कई लोगों ने गिरिडीह डीसी राहुल कुमार सिन्हा से मिल कर लोगों को उनके जरुरत के मुताबिक बालू की व्यवस्था करने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।

सौंपे गए ज्ञापन में भाजपा नेताओं का कहना है कि हेंमत सरकार ने अब तक बालू घाटों का नीलामी नहीं कराया है। नीलामी नहीं होने के कारण ही जिले के नदी घाटों से बालू का उठाव हो रहा है। साथ ही कहना है कि वैसे लोग जो मकानों का निर्माण करा रहे है, उन्हें बालू नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। बीजेपी शासन में सरकारी स्तर पर बालू उपलब्ध होने से कोई दिक्कत नहीं होता था। वर्तमान में सरकारी स्तर पर बालू उपलब्ध नहीं कराएं जा रहे है। प्रशासन के कार्रवाई के कारण बालू के अवैध कारोबारियों की कमाई बढ़ चुका है।

ऐसे में हम सभी को उम्मीद है कि प्रशासन ही कोई रास्ता निकाले। सौंपे गए ज्ञापन में भाजपा नेताओं ने प्रशासन दिए ज्ञापन में कहा कि जल्द ही कोई पहल नहीं हुआ। तो भाजपा कार्यकर्ता आगामी आठ दिसबंर को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगी। मौके पर पार्टी नेता संजय ड‌ंगाईच, राजेश जायसवाल,हरमिंदर सिंह बग्गा,मीरा तिवारी,दीपक स्वर्णकार, प्रकाश दास समेत कई नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version