Site icon GIRIDIH UPDATES

बालू माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने फिर चलाई मुहिम, उसरी नदी घाट और बराकर नदी घाट से बालू लदे कुल 8 ट्रैक्टर को किया जप्त

Share This News

अवैध बालू उठाव के प्रति गिरिडीह प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी किया जा रहा है। गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा गठित टीम बालू तस्करो के खिलाफ लगातार अभियान चला कर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में अनुमंडल पदाधिकारी प्रेरणा दीक्षित के नेतृत्व में अनुमंडलीय स्तरीय खनन टास्क फोर्स का बेंगाबाद प्रखंड के मोतीलेदा में उसरी नदी घाट और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बराकर नदी के किनारे पहुंचकर बालू माफियाओं के खिलाफ सुबह छापेमारी की।

इस दौरान मोतीलेदा उसरी घाट से 6 व मुफ्फसिल बराकर नदी घाट से 2 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किए। इस दरमियान 5 ट्रैक्टर भागने में सफल रहा। बालू के अवैध धंधे की सूचना कुछ दिनों से लगातार सामने आ रही है। जिससे खनन विभाग को भारी नुकसान हो रहा है। इन दोनों जगहों की सूचना एसडीएम प्रेरणा दीक्षित को मिली। सूचना मिलते ही के टास्क फोर्स टीम ने यह कार्रवाई शुरू कर दी। इस छापेमारी टीम में एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के अलावे, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएमओ सतीश नायक के अलावे QRT के जवान शामिल थे ।

Exit mobile version