Site icon GIRIDIH UPDATES

छात्रों ने पॉकेट खर्च से शुरू किया बंसीवाला सेवा अभियान, जरूरतमंद लोगों को कराया गया निःशुल्क भोजन

Share This News

बीएनएस डीएवी के छात्रों ने आज एक नेक कार्यक्रम की शुरुआत की है। बच्चों ने आज शहर के टावर चौक पर गरीब और असहाय लोगो को निःशुल्क भोजन करवाया। इन छात्रों ने बंसीवाला सेवा सदन कार्यक्रम की शुरुआत आज से की है। इस अभियान में सभी छात्रों ने अपने पॉकेट खर्च के लिए मिलने वाली राशि को बचा कर गरीब और असहाय लोगो को हर माह निःशुल्क भोजन कराने का बीड़ा उठाया है।

को-लीडर आदित्य अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम हर महीने चलेगा,और लोगो का सहयोग मिलेगा तो इसे हर सप्ताह किया जाएगा। इस सेवा सदन में अभी तक 65 से अधिक सदस्य जुड़ चुके हैं। आज भोजन खिलाने में बिपुल पांडेय,आदित्य अग्रवाल,सक्षम सेठ,रुद्र बक्शी,सक्षम सेठ,शशांक शेखर,सागर सेठ,शिवम कुमार सिन्हा, शिवम सिन्हा, अंकित गोयल,समेत कई छात्र मौजूद थे।

Exit mobile version