Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह: बार एसोसिएशन चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, आज रात आएगा फैसला

Share This News
जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव के लिए आज शुक्रवार की सुबह 7.30 बजे से मतदान शुरू हो गया है। बताया गया कि मतदान दोपहर के 2 बजे तक चलेगा। वहीं मतों की गिनती 3 बजे से शुरू हो होगी और मतगणना का रिजल्ट रात करीब 8 बजे तक प्रकाशित कर दिया जाएगा। मालूम हो कि इस चुनाव में कुल 743 मतदाता अधिवक्ता है जो बार के पदाधिकारियों के भाग्य का फैसला आज अपने मतों से करेंगे। इस चुनाव में अध्यक्ष, महासचिव समेत कुल 16 पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव हो रहा है।

इस बार चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष दुर्गा पांडेय, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश सहाय, महासचिव चुन्नूकांत, कामेश्वर यादव, उपाध्यक्ष में बालगोविद साहू, जेनरल सैक्रेटरी के लिए उमेश चन्द्र त्रिवेदी व मितेश सराक, कोषाध्यक्ष के लिए विजय कुमार साहा, मीरा कुमारी, शिवकुमार गुप्ता व उदय कुमार सिन्हा तथा सह कोषाध्यक्ष पद के लिए तुलसी प्रसाद महतो व ज्योतिष कुमार सिन्हा आदि की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
चुनाव को शांति से संपन्न कराने के लिए मुख्य चुनाव पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार राय, शम्भू नाथ सहाय व अर्जून महतो के अलावे कपिलदेव राय, कुन्दन सिंह, रियाज अहमद, श्यामदेव राय सहित अन्य सहायक चुनाव पदाधिकारी लगे हुए हैं। चुनाव पदाधिकारी शंभू नाथ सहाय ने बताया कि सौहार्दपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराया जा रहा है। साथ ही कोरोना को देखते हुए पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही।
Exit mobile version