बरमसिया चिल्ड्रेन पार्क व सवेरा चौक अब नरेन्द्र सिन्हा के नाम से जाना जाएगा
giridihupdatesComments Off on बरमसिया चिल्ड्रेन पार्क व सवेरा चौक अब नरेन्द्र सिन्हा के नाम से जाना जाएगा
Share This News
बरमसिया स्थित चिल्ड्रेन पार्क और सवेरा चौक का नामकरण रविवार को दिवंगत समाजसेवी सह कांग्रेसी नेता नरेन्द्र सिन्हा उर्फ छोटन के नाम पर हुआ। इस नामकरण कार्यक्रम को लेकर बरमसिया स्थित चिल्ड्रेन पार्क में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नामकरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत कृषि मंत्री व बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में शहर के लोग भारी संख्या में शामिल हुए। और स्व नरेन्द्र सिन्हा को श्रद्धांजलि दी। मौके पर नरेन्द्र सिन्हा की जीवनी से जुड़ी लिखित पत्रिका का विमोचन किया उपस्थित अतिथियों के द्वारा किया गया। मंत्री कहां पर पत्र लिखने कहा कि नरेंद्र सिन्हा एक युवा और प्रतिभाशाली नेता थे। उन्होंने कम समय में अपनी छाप लोगों के बीच प्रस्तुत किया। साथ ही नरेंद्र सिन्हा मेमोरियल फाउंडेशन को 2.51लाख रुपए देने की भी घोषणा की गई। मौके पर पूर्व विधायक ज्योतींद्र प्रसाद, गांडेय के पूर्व विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा, उपमहापौर प्रकाश सेठ, चुन्नू कांत, नवीन चौरसिया, उपेंद्र सिंह, अशोक विश्वकर्मा, नवीन सिन्हा, बलराम यादव, मदन विश्वकर्मा, वार्ड पार्षद सुमित कुमार आदि उपस्थित थे।