Site icon GIRIDIH UPDATES

वुशु एसोसिएसन द्वारा की गई एक बैठक, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गिरिडीह से भी खिलाड़ियों को सम्मिलित करने पर बनी रणनीति

Share This News
गिरिडीह वुशु एसोसिएसन की और से एक बैठक का आयोजन भंडारीडीह स्थित माहुरी छात्रावास में जिला अध्यक्ष संदीप डंगाइच की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मुख्य रूप से गिरिडीह में वुशु खेल के विकाश की रूप रेखा तैयार की गई। साथ ही फरवरी माह में रांची में होने वाले राज्यस्तरीय प्रतितोगीता में गिरिडीह के भी वुशु खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले इसके बारे में गहन चर्चा की गई। बताया गया कि इस प्रतियोगिता के लिए फरवरी माह के पहले सप्ताह में एक फ्री ओपन कैम्प करने का निश्चय किया गया।
वुशु संघ के संरक्षक अनिल मिश्रा ने कहा कि इस कैम्प में राष्ट्रीय स्तरीय कोच को रांची से बुला कर गिरिडीह के वुशु खिलाड़ी को वुशु खेल के बारीकियों से अवगत किया जाएगा। ताकि गिरिडीह के खिलाड़ी भी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपना परचम लहरा सके। बैठक में मंच संचाल गिरिडीह वुशु संघ के उपाध्यक्ष अमित स्वर्णकार कर रहे थे। वहीं इस बैठक में इन लोगों के अलावे अमित स्वर्णकार, महासचिव आकाश कुमार स्वर्णकार ,सह सचिव रोहित कुमार राय,कोषाध्यक्ष अनिता ओझा, राजेन्द्र तर्वे, ज्योति कुमार , मोहम्मद अली ,इन्द्र देव कुमार एवं अन्य सदस्य गण उपास्थि थे।
Exit mobile version