गिरिडीह। जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्वर्गीय रामचंद्र मिश्रा मेमोरियल बी डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया। खिताबी भिडंत में बीसीए की टीम ने वनांचल को हराकर ट्राफी अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला वनांचल और बीसीए टीम के बीच खेला गया।
20 ओवर के इस मुकाबले में वनांचल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 84 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। वनांचल की तरफ से खेल रहे सोनू का 21 रन नॉट आउट का सर्वाधिक स्कोर रहा।इधर सेकंड इनिंग में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीसीए टीम ने 12.1 ओवर में ही निर्धारित लक्ष्य को हासिल करते हुए जीत अपने नाम कर लिया।
बीसीए की तरफ से नैतिक 25 रन और देवराज 22रन का अहम योगदान रहा। इस मुकाबले में 4 ओवर में 6 रन देकर 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहित विश्वकर्मा को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। फाइनल मुकाबले के दौरान बिपिन तिवारी, राजेश सिन्हा, भरत मिश्रा, संतोष तिवारी, आलोक रंजन, रूपेश रजक, रॉकी नवल, ऋषिकेश मिश्रा, अविनाश यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।