गिरिडीह के बनहती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज उप प्राचार्या डॉक्टर शालिनी खोवाला के नेतृत्व में एनएसएस यूनिट वन के प्रोग्रामिंग ऑफिसर की अध्यक्षता में कार्यक्रम के चौथे दिन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया, ग्रामीणों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध बनाते हुए घर घर अलख जगाने हेतु रक्तदान के महत्व एवं उनसे संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं को उजागर किया गया। नुक्कड़ नाटक के बाद वहां मौजूद ग्रमीण बच्चो के साथ कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने एक अनोखे अंदाज में क्रिसमस सेलिब्रेट किया गया, बच्चों ने सांता क्लॉज और प्रशिक्षुओं छात्रों के साथ खूब मस्ती की, इस दौरान सांता क्लॉज ने बच्चों को चॉकलेट, बिस्कुट, कुरकुरे गिफ्ट दिया जिसे पा कर बच्चें काफी खुश नजर आ रहे थे।
इस दौरान उप प्राचार्या शालिनी खोवाला ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। इससे किसी की जान बचाई जा सकती हैं इसलिए हमें बढ़-चढ़कर के रक्तदान करना चाहिए ताकि आने वाले भविष्य में कभी किसी को जरूरत पड़ने पर आसानी से ब्लड उपलब्ध हो सके और इस तरह से हम लोग किसी की जिंदगी को उसके परिवार से अछूता होने से बचा सकते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित डीएलएड प्रभारी हरदीप कौर के साथ कॉलेज केशिक्षक सुधांशु जम्मेयर, राजेंद्र सर, अजय रजक, मनीष शर्मा के अलावा प्रशिक्षु छात्र रोहित कुमार पांडे, अमित कुमार पांडे, काजू ठाकुर, विजय रजक, कुमारजीत, पंकज कुमार वर्मा, रोबिन कुमार बरनवाल, संध्या कुमारी, सिद्धि वर्मा, प्रमोद कुमार, मोईन अंसारी, मुजाहिद के अलावा अन्य सभी छात्र-छात्राओं की भूमिका सराहनीय रही।