गिरिडीह के आरके महिला महाविद्यालय में बीएड सेमेस्टर वन की परीक्षा आज से शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो गयी है। इस दौरान गिरिडीह कॉलेज, स्कॉलर बीएड कॉलेज और केएन बक्शी कॉलेज के करीब 300 प्रशिक्षु परीक्षा में शामिल हुए।
आरके महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर मधुश्री सेन सान्याल ने बताया कि तीन कॉलेजों का सेंटर आरके महिला कॉलेज में पड़ा है मजिस्ट्रेट की देखरेख में बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से कदाचार मुक्त परीक्षा ली जा रही है।