Site icon GIRIDIH UPDATES

बीएड छात्र के प्रतिनिधि मंडल ने माले नेता राजेश सिन्हा को दिया ज्ञापन

Share This News
झारखंड के ई-कल्याण पोर्टल बंद होने से छात्रों के साथ एक बहुत बड़ी समस्या उत्पन हो गई है। जिसको लेकर उन्होंने आज माले नेता राजेश सिन्हा को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान छात्रों ने बताया कि कोरोना वायरस के वजह से सत्र अनियमित हो जाने कारण है, झारखंड में वर्ष 2020 के लिए अभी तक बीएड की नामांकन की प्रक्रिया समाप्त नहीं हो पाई है ।
जबकि झारखंड सरकार द्वारा दिये जाने वाला ई कल्याण स्कॉलरशिप पोर्टल को 10 फरवरी को ही बंद कर दिया गया है। 10 फरवरी के बाद नामांकन कराये लगभग 4000 बीएड के ऐसे छात्र छात्राएं जो स्कॉलरशिप पाने के योग्य है परन्तु इससे वंचित रह गए है। बीएड की दो साल की पढ़ाई की फीस लगभग विभिन्न कॉलेजों में एक लाख चालीस हज़ार है । जिसे बिना स्कॉलरशिप के एस टी एस सी तथा OBC वर्ग के छात्रों के लिए फीस भर पाना असंभव है।
इसी को लेकर सभी अपने-अपने विधायक तथा मंत्रियों को ज्ञापन सौप कर सरकार से लगातार निवेदन कर रही है कि उन्हें भी स्कॉलरशिप भरने का मौका दिया जाए पर सरकार के तरफ से अभी तक इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए है।
इस दौरान माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार वो सभी गलतियां कर रही है जो रघुवर सरकार कर चुकी है, छात्रों के हीत में स्कॉलरशिप का पोर्टल सरकार ततकाल शुरू करे वरना सभी छात्र आंदोलन को बाध्य है।
मौके पर हसन राजा अंसारी,उमेश कुमार वर्मा,उम्मे हबीबा, अजय वर्मा,तुसार,सुंदर कुमार,पिन्टू कुमार आदि मौजूद थे।
Exit mobile version