गिरिडीह झारखण्ड

पाँच एफपीओ को मिला बीज दुकान का लाइसेंस

Share This News

जमुआ :- विकाश यादव

गिरिडीह के जमुआ और देवरी प्रखंडों में आइडिया संस्था द्वारा गठित सभी पाँच एफपीओ को मंगलवार को शक्तिनगर में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा निर्गत बीज का लाइसेंस एलडीएम एच एन सिंह और नाबार्ड गिरिडीह के डीडीएम आशुतोष प्रकाश द्वारा दिया गया ।

लाइसेंस देने के बाद एफपीओ डायरेक्टर को संबोधित करते हुए एलडीएम एचएनसिंह ने कहा कि एफपीओ को बीज का दुकान खोलने के लिए दो दो लाख रू का कैश क्रेडिट दिया जाएगा । इससे एफपीओ बिजनेस शुरू कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि अच्छे एफपीओ को पूँजी की कमी नहीं होगी ।
डीडीएम आशुतोष प्रकाश ने कहा कि बिजनेस शुरू करने के लिए नाबार्ड द्वारा हर एफपीओ को पाँच लाख रू अनुदान मिलेगा । उन्होंने कहा कि एफपीओ से जुड़े किसानों के विकास के लिए नाबार्ड और सरकार प्रतिबद्ध है ।

आइडिया के प्रोग्राम डायरेक्टर संतोष पाण्डेय ने कहा कि देवरी प्रखंड में जमडीहा फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड जमुआ प्रखंड में
पर्णहरित प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, केन्दुआ फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, जमुआ फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड और सटीक फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड को बीज दुकान संचालित करने हेतु लाइसेंस दिया गया ।
मौके पर सभी एफपीओ के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश वर्मा, महेंद्र शर्मा, लक्ष्मण महतो, पवन वर्मा, दीपक कुमार के अलावा सटीक एफपीओ के सीईओ अजय कुमार वर्मा , सेमिना एग्रो कम्पनी के प्रवीण कुमार सिन्हा , आइडिया के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर मुकेश कुमार आदि मौजूद थे ।