Site icon GIRIDIH UPDATES

झारखंड से अचानक गायब हुई बियर, परेशान हुए शौकीन

Share This News

झारखंड में नई उत्पाद नीति के तहत दो मई से शुरू हुई शराब की बिक्री ने शराब के शौकीनों की परेशानी बढ़ा दी है। न मनचाहा ब्रांड मिल रहा है, न बीयर की ही पर्याप्त उपलब्धता है। कई जगहों पर एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बिकने की सूचनाएं मिल रही हैं।

पूरे प्रदेश में शराब की बिक्री का यही हाल है। वर्तमान स्थिति को देख शराब के शौकीन तो यही कह रहे हैं कि बिना पर्याप्त तैयारी के ही नई उत्पाद नीति आनन-फानन में लागू कर दी गईं। इससे न सिर्फ लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि सरकार का राजस्व भी प्रभावित होगा।

Exit mobile version