गिरिडीह राणी सती सेवा समिति के तत्वावधान में शहर के श्री महावीर कुटिया गली रोड स्थित राणी सती मंदिर में भादो अमावस्या महोत्सव की शुरूआत सोमवार की शाम को अखंड ज्योत जलाकर व पूजा-अर्चना कर किया गया। इसे पहले मंदिर में महिला श्रद्धालुओं द्वारा मेंहदी उत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। मेंहदी उत्सव में शामिल महिलाओं ने भजन-र्कीतन के बीच जहां दादी राणी सती के हाथों में आर्कषक मेंहदी लगाई।
वहीं देर शाम पुजारी के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर में दादी का अखंड ज्योत प्रज्जवलित किया गया। दो दिवसीय महोत्सव के पहले दिन शाम जहां मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी।महोत्सव को सफल बनाने में सेवा समिति के राकेश मोदी, मुकेश जालान, सुरेश जालान, मनोज जालान, संतोष अग्रवाल समेत अन्य सदस्यों ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया।