झारखंड की राजधानी रांची के मेन रोड में 10 जून को मंदिर के छत से किसी ने गोली नहीं चलाई थी। रांची पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि मंदिर के घर पर एक व्यक्ति अपने मोबाइल से फोटो ले रहा था। इस वजह से कैमरा का फ्लैश जल रहा था। समुदाय विशेष का आरोप था कि हिंदू नेता भैरव सिंह मंदिर की छत पर मौजूद था। उसके द्वारा ही गोली चलाई गई थी। इसके बाद मेन रोड में लोग उग्र हो गए थे।
जांच में पाया गया कि घटना के वक्त मेन रोड में ना भैरव सिंह मौजूद थे ना ही इस घटना में भैरव सिंह की कोई संलिप्तता है।मामले की जांच के दौरान पुलिस की टीम ने भैरव सिंह के घर से लेकर महावीर मंदिर तक सारे सीसीटीवी फुटेज, भैरव सिंह के मोबाइल का सीडीआर और लोकेशन सारा चीज का जांच किया। इसमें कहीं से भी कोई ऐसा सबूत नहीं मिला, जिसमें भैरव सिंह मेन रोड में हो। वहीं मंदिर से गोली चलने की बात भी झूठा निकला।