गिरिडीह झारखण्ड

फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन गिरिडीह शाखा की जिला स्तरीय बैठक संम्पन्न

Share This News

फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन गिरिडीह शाखा की जिला स्तरीय बैठक सोमवार को मारवाड़ी परिषद पचम्बा किया गया। बैठक में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से राशन डीलर्स ने भाग लिया। एसोसिएशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी सय्यद अजहर आलम ने बताया की बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि सभी कार्ड धारियों को डीलर्स के द्वारा राशन सही वक्त पर दिया जाए इसलिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाना है। साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार के सभी निर्देशो एवं योजनाओं को धरातल पर उतारने एवं NFSC, PMKGY राशन को सभी कार्डधारकों को समय पर मिले और पूरा मिले इसे सुनियोजित करना है एवं कोई भी कार्डधारी ना छूटे इसका भी खासा ख्याल रखना है।यह निर्देश प्रदेश अध्यक्ष ओमकार नाथ झा,संयोजक संजय सिंह एवं जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने दिया साथ ही हिदायत दी कि कोई भी डीलर राशन देने में आना- कानी ना करे।

दिनेश यादव ने बताया कि बैठक में डीलरों से जुड़े कई समस्याओं पर भी चर्चा की जा रही है। कोरोना काल मे बांटे गए राशन का कमीशन का भुगतान अभी तक नही किया,इसलिए सरकार से निवेदन है की सरकार राशन डीलर्स के घर परिवार का भी सोचे और जैसे हम सरकार के हर निर्देशो का पालन करते है और सहयोग करते है सरकार भी हमारा सहयोग करे और डीलरों का समस्याओं का निदान करे।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष दिनेश यादव,संजय सिंह मुख्य संरक्षक, राजा बंसल जिला महासचिव, सैय्यद अजहर आलम जिला उपाध्यक्ष सह नगर अध्यक्ष, हरि ओम कंधवे,केदार प्रसाद,रामचन्द्र यादव आदि मौजूद थे।