Site icon GIRIDIH UPDATES

अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा की बैठक में कई बिन्दूओं पर हुई चर्चा

Share This News

अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा गिरिडीह इकाई की एक बैठक सभा के गिरिडीह अध्यक्ष सुजीत गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सामाजिक उत्थान सहित कई बिन्दूओं पर चर्चा की गई। बैठक की शुरूआत सभा के प्रदेश मंत्री रिंकेश कुमार सहित अन्य सदस्यों द्वारा गिरिडीह जिला के नवनियुक्त अध्यक्ष सुजीत गुप्ता, उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, सचिव गणिनाथ गुप्ता, कोषाध्यक्ष जयदेव गुप्ता व सहकोषाध्यक्ष रवि कुमार को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी गई।

बैठक में विगत 3 सितंबर को कुलगुरु श्री गणिनाथ गोविन्द जी की जयंती के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी गई। साथ ही कोषाध्यक्ष जयदेव गुप्ता के द्वारा आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। बैठक में संगठन विस्तार के साथ ही सामाजिक उत्थान व जल्द ही एक ट्रस्ट के गठन को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में उक्त पदाधिकारियों के अलावे निशांत गुप्ता, विकास गुप्ता, विशाल गुप्ता, विकास कुमार, जितेन्द्र गुप्ता, सदानंद गुप्ता, सोनल गुप्ता, चन्दन गुप्ता, सुमित गुप्ता, राकेश गुप्ता, उज्जवल गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

Exit mobile version