गिरिडीह झारखण्ड

बालू घाट की नीलामी के खिलाफ होने वाले भाजपा के उग्र आंदोलन की तिथि में किया गया बदलाव, अब 8 की जगह 9 को किया जाएगा आंदोलन

Share This News
गिरिडीह भाजपा जिला कमिटी के द्वारा 08 दिसम्बर को होने वाले झारखण्ड सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन की तिथि में संशोधित करते हुए अब 9 दिसंबर को जिले भर के ट्रैक्टर मालिक व मजदूर, ट्रैक्टर एसोसिएशन, आम जनता और भाजपा के नेता व कार्यकर्ता जिला मुख्यालय झारखंड सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी। बताया गया कि 8 दिसंबर को भारत बंदी रहने के कारण उसके अगले दिन 9 दिसंबर को उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार को बहुत दिनों तक सोचने विचारने के लिए मौका दिया गया लेकिन अब यहां की जनता की परेशानियों को देखते हुए बालू कम कीमत और आसानी से उपलब्ध हो उसके लिए आंदोलन करना बहुत जरूरी हो गया है।
झामुमो सरकार भ्रष्टाचार का सहारा लेकर लोगों को प्रताड़ित करने में तुले हुए हैं इसलिए इनको सबक मिलना जरूरी है। उन्होंने गिरिडीह के पूर्व मेयर सुनील पासवान के केस को न्यायालय में लंबित होने के बावजूद उन पर आनन फानन में कार्रवाई की गई उसको लेकर के भी आंदोलन में जिक्र किया जाएगा। गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने बताया कि यह सरकार अपनी मनमानी कर रही है भाजपा के हर एक कार्यकर्ता लोगों की सेवा पर तत्पर रहते हैं ऐसे में लोगों को बालू उपलब्ध नहीं होने से कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो रही है। इसलिए हम लोग9 दिसंबर को बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ पूरे जोश उमंग के साथ आंदोलन करेंगे। मौके पर पूर्व मेयर सुनील पासवान, डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, नुनूलाल मरांडी, चुन्नूकांत समेत बीजेपी कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।