गिरिडीह शहरी इलाक़े के गाँधी चौक स्थित श्री श्री आदि दुर्गा मंडप जिसे गिरिडीह के लोग बड़की मैया के नाम से भी जानते है। वहां आज दुर्गा पूजा के समापन के बाद आज शरद पूर्णिमा के दिन भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे को लेकर पहले मंडप में विधिवत पूजा अर्चना कर माँ दुर्गा की आराधना की गई। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुँच कर हलुआ व खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।
वहीं श्री आदि दुर्गा मंडप के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा के दिन भंडारे का आयोजन किया गया है। हर साल लोगों के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें काफी संख्या में लोग जुट कर प्रसाद ग्रहण करते हैं।