Site icon GIRIDIH UPDATES

भारत बंदी को लेकर गिरिडीह में भी निकला जुलूस, खुले दुकानों को करवा रहे हैं बंद

Share This News
मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून बिल को लेकर देशभर में उग्र आंदोलन चल रहा है। किसान 10 दिनों से धरने पर बैठे हुए है। और सरकार को अपने नए कृषि कानून बिल वापस लेने को कह रहे हैं। लेकिन सरकार बिल वापस लेने के लिए तैयार नहीं है। बिल में संशोधन के लिए मंजूर है। इसी को देखते हुए देश भर में आज भारत बंद का ऐलान किया गया है। और देश भर के किसान इस बिल को काला कानून बताते हुए भारत बंदी में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

गिरिडीह में भी झामुमो, कांग्रेस और माले के नेता और कार्यकर्ता जुलूस निकालकर शहर में खुले दुकानों को बंद करवा रहे हैं और लोगो से बंद को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं। मौके पर गिरिडीह विधायक सुदिब्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस के सतीश केडिया, अमित सिन्हा के अलावे भारी संख्या में जेएमएम, माले और कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता लगे हुए।
Exit mobile version