Site icon GIRIDIH UPDATES

झामुमो ने प्रेस कांफ्रेंस कर कल 8 दिसंबर को भारत बंद में सभी लोगो से शामिल होने की अपील की

Share This News
मोदी सरकार द्वारा लाये गए वर्तमान कृषि बिल को लेकर देशभर में उग्र आंदोलन चल रहा है। किसानों का कहना है कि सरकार बिल वापस ले, यह एक काला कानून है। वहीं सरकार का कहना है कि बिल वापस नहीं लिया जाएगा इसमें संशोधन के लिए सरकार तेयार। इस बिल के विरोध में सम्पूर्ण भारतवर्ष में 08 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। इसी के संबंध में झामुमो के केंद्रीय कमिटी द्वारा इस भारत बंद को समर्थन करने व बन्द को सफल बनाने हेतु सभी झामुमो जिला समितियों को निर्देश दिया गया है ।
गिरिडीह में झामुमो जिला समिति के सभी घटक दलों जैसे कांग्रेस एवं राजद के साथ मिलकर इस संबंध में झामुमो जिला कार्यालय गिरिडीह में एक प्रेस कांफ्रेंस की गई और प्रेस मीडिया के माध्यम से जनता से इस बन्द को सफल बनाने की अपील की। कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि यह बिल प्रत्यक्ष रूप से तो किसानों के खिलाफ दिखता है, लेकिन यह बिल भारत की जनता के खिलाफ भी है जहां कृषि उत्पादों के मूल्य का निर्धारण पर पूरी तरह कॉरपोरेट घरानों के कब्जा हो जाएगा और जनता कॉर्पोरेट घरानो द्वारा तय किये हुए ऊंची खाद्य पदार्थो के कीमत चुकाने में असमर्थ हो जाएंगे। इसलिए इस बिल के विरोध में आवाज सिर्फ किसान ही नही बल्कि सामान्य जनता को भी उठाने चाहिए। ताकि आगे आने वाले दिनों में किसानों को कोई दिक्कत न हो।
वहीं झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने केंद्रीय कमिटी के निर्देशों तथा कई राजनीतिक दलों एवं गैर राजनीतिक दलों के समर्थन का हवाला देते हुए गिरिडीह के सभी दुकानदारों, शहरी व ग्रामीण जनता से इस बन्द को समर्थन करने व इसे पूर्ण सफल बनाने हेतु जनता से सकारात्मक रूप से बढ़ चढ़ कर जुड़ने कि अपील की।
मौके पर गिरिडीह विधायक के अलावे गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला सचिव महालाल सोरेन, उपाध्यक्ष शाहनवाज अंसारी, केंद्रीय समिति सदस्य प्रमिला मेहरा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, सतीश केडिया, राजद के साथीगण, भैरो वर्मा, बुलंद अख्तर, सईद अख्तर, रॉकी सिंह, गोपाल शर्मा, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
Exit mobile version