Site icon GIRIDIH UPDATES

भारत फाइनेन्सियल इनब्लूजन लिमिटेड के शाखा प्रबंधक से हुवे लूट का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने असलहे के साथ आरोपियों को दबोच लिया

Share This News

भारत फाइनेन्सियल इनब्लूजन लिमिटेड के शाखा प्रबंधक से हुवे लूट पाट मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने असलहे के साथ आरोपियों को दबोच लिया है।बुधवार को पपरवाटांड ऑफिस में एसपी अमित रेणु नें प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी।बताया गया कि 27 जून को शाखा प्रबंधक अमित कुमार सिंह बेंगाबाद के बुचा नवाडीह वस्ती से ग्रुप लोन के किस्त का पैसा 36हजार 885 रूपया कलेक्शन कर लौट रहे थे।तभी बुचा नावाडीह नाला ढलान के पास मोटरसाइकिल को रोककर तीन अपराधियों ने लूटपाट की और डरा-धमका कर कलेक्शन की राशि 36 हजार 885 रूपया छीन लिया। इस संबंध में गांडेय थाना में शाखा प्रबंधक के आवेदन पर कांड अंकित किया गया और जांच पड़ताल शुरू की गई।

इस बाबत एसपी कमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम के द्वारा छापामारी के दौरान बंसीमी निवासी आजाद अंसारी पिता दुखन अंसारी को लोडेड देशी पिस्टल एवं मैगजीन सहित एवं तीन जिंदा गोली, लूट की रकम में से 6000 रूपया के साथ पकड़ा गया। स्वीकारोक्ति बयान में इसने लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया तथा अपने अन्य सहयोगी का नाम भी बताया है। पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अन्य अभियुक्त जुनैद अंसारी एवं अहमद अंसारी को भी गिरफतार किया गया है। जुनैद अंसारी को छोड़कर दोनो पकड़े गये अभियुक्त पूर्व में कई आपराधिक काण्डों में संलिप्त रहे है।पुलिस नें इनके पास से जिंदा गोली पिस्टल समेत मोटरसाइकिल मोबाइल फोन कीपैड आदि बरामद किया है। प्रेस वार्ता में बेंगाबाद सर्कल के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार,एसआई मिथुन रजक आदि मौजूद थे।

Exit mobile version