Site icon GIRIDIH UPDATES

कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही भारत गौरव यात्रा के द्वारपहारी होते हुए पहुंची पचम्बा

Share This News

कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं संपूर्ण भारत में गौरव यात्रा अभियान के तहत गिरिडीह जिले में भी यात्रा का पांचवा दिन है आज पांचवे दिन यात्रा द्वारपहरी से शुरू होकर पचंबा पहुंची इस पदयात्रा में भारी संख्या में महिलाओं और युवाओं की संख्या लगातार देखी जा रही है ऐसा प्रतीत होता है कि मानो कांग्रेस में नई जान आ गई है कार्यकर्ता लगातार महात्मा गांधी अमर रहे बाबा साहेब अंबेडकर अमर रहे मौलाना अब्दुल कलाम आजाद अमर रहे पंडित नेहरू अमर रहे शहीद भगत सिंह अमर रहे खुदीराम बोस अमर रहे जैसे नारे लगाते हुए थकते नहीं दिख रहे आज द्वारपहरी से यात्रा प्रारंभ होने के पहले चौक पर चरघरा पंचायत के पूर्व मुखिया भागीरथ रविदास महेंद्र रविदास लोटो रविदास भालो रविदास प्रवीण कुमार मधु भूषण प्रसाद वर्मा ने जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की इस यात्रा में एक खास बात देखी जा रही है कि हर दिन कुछ ना कुछ युवा महिला कांग्रेस से जुड़ रहे हैं आज द्वारपरी चौक पर एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा कि इस पदयात्रा कार्यक्रम से पूरे जिले में कांग्रेस के प्रति लोगों में रुझान बढ़ रहा है हर दिन रोज नए नए साथी कार्यक्रम के साथ और पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं और कांग्रेस का इतिहास और कांग्रेस का देश की आजादी में योगदान की गाथा को सुनकर उन बातों की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं

जिनसे अभी तक वह अनभिज्ञ थे वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश केडिया ने कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जिसका देश की स्वतंत्रता क्या आंदोलन में योगदान है इस दल का गठन ही देश की आजादी कराने के लिए हुआ था और लाखों कांग्रेस के और देश के सिपाहियों ने अपनी जान की कुर्बानी देकर इस आजादी को हासिल किया है और आज की युवा पीढ़ी को इस बात की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है इसीलिए यह गौरव यात्रा निकाली गई है कांग्रेस नेता अजय सिन्हा ने कहा कि यह यात्रा कांग्रेस पार्टी ने अपने गौरव के लिए नहीं देश के गौरव को पुनः बहाल करने के लिए निकाली है आज के सत्ताधारी विचारधारा जो पुराने शहीदों की चर्चा तक नहीं करती आज कांग्रेस उन्ही शहीदों का इतिहास और आजादी के योगदान को देश को बताने निकली है इसलिए पूरे भारतवर्ष में यात्रा निकाली गई है

इस अवसर पर मुख्य रूप से धनंजय सिंह वरुण सिंह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मंजू कुमारी डॉक्टर समीर राज चौधरी संतोष राय आयुष सिन्हा मनीष वर्मा विवेकानंद कुशवाहा अजय वर्मा मनोज वर्मा जुनेद आलम समीर अंसारी असगर अंसारी महेश्वर इमाम अहमद रजा नूरी मरगूब आलम निसार अहमद परेश नाथ मिश्रा बासुदेव वर्मा मुरली मंडल राज किशोर सिंह निरंजन राय पूनम वर्मा नदीम अख्तर मीरा सिंह अशोक विश्वकर्मा दिनेश विश्वकर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में महिला और युवा मौजूद थे।

Exit mobile version