इनर व्हील क्लब गिरिडीह हमेशा से ही महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया है ।इसी के तहत सम्पूर्ण भारत की यात्रा करने वाली साइक्लिस्ट आशा मालवीय के सम्मान में क्लब द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन होटल गार्डन व्यू में किया गया ,जो महिला सशक्तिकरण का संदेश फैलाने और महिलाओं की सुरक्षा पर लोगों को शिक्षित करने के लिए पूरे देश में सायकिल से घूम रही हैं।
इसकी जानकारी ओड़िसा के एक इनर व्हील क्लब ने अंतर्राष्ट्रीय इनर व्हील सम्पादिका प्रभा रघुनन्दन को दी । उन्होंने आशा मालवीय का सम्पर्क जमशेदपुर और राँची के इनर व्हील क्लबों से करवाया जहाँ उनका भव्य स्वागत और सम्मान किया गया ,साथ ही उसे इनर व्हील सदस्याओं के द्वारा सहयोग भी दिया गया । रांची में वह मुख्यमन्त्री हेमन्त सोरेन और डायरेक्टर जेनेरल ऑफ पुलिस से भी मिल चुकी है ।
वह बोकारो होते हुए गिरिडीह पहुंची है और इनर व्हील क्लब गिरिडीह द्वारा उसकी मेजबानी की गई ।क्लब के द्वारा एक सर्टिफिकेट देकर उनको सम्मानित किया गया ,साथ ही भेंट स्वरूप इनर व्हील लोगो छपा हुआ कॉफी मग एवम क्लब फ्लैग दिया गया । उनके आगे के सफर के लिए कुछ खाने की चीजें और सहयोग राशि दी गई ।
आगे के सफर में भी दूसरे शहरों के इनर व्हील क्लब उसकी सहायता करती रहेगी, प्रभा रघुनंदन ने आशा को ऐसा आश्वासन दिया है।
उसके बाद इनर व्हील क्लब गिरिडीह द्वारा आर के महिला कॉलेज की युवा बालिकाओं के बीच एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमे आशा मालवीय ने अपने भारत यात्रा के उद्देश्य के विषय मे विस्तार से जानकारी दी और बताया कि वह पूरे विश्व को यह संदेश देना चाहती हैं कि हमारा देश महिलाओं के भ्रमण और यात्रा के लिए पूर्णतया सुरक्षित है ।
आशा की दृढ़ मानसिकता और सोच से क्लब की सदस्याएँ और उपस्थित आर के महिला कॉलेज की बालिकाएं बेहद प्रभावित हुई है। आशा जैसी अन्य लड़कियां भी सशक्त हो, हम यही कामना करते है ।
इनर व्हील क्लब की उपस्थित सदस्याएँ – अंतरराष्ट्रीय इनर व्हील एडिटर प्रभा रघुनन्दन,डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर रश्मि गुप्ता ,पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रुही अहमद ,क्लब अध्यक्षा रेखा तर्वे ,पास्ट प्रेसिडेंट डॉक्टर मधुश्री सेन सान्याल ,पास्ट प्रेसिडेंट नम्रता राजगढ़िया ,पास्ट प्रेसिडेंट चंचल भदानी ,क्लब सदस्या रुचि तर्वे ,सोनी कंधवे ,डॉक्टर पायल वर्मा ,निवेदिता पोद्दार ,दीक्षा बैशखियार ,उमा गुप्ता ,रूपा रानी और गीता बरनवाल ।