Site icon GIRIDIH UPDATES

श्रीमद् भागवत कथा के समापन के मौके पर विवाह भवन में भव्य भंडारे का हुआ आयोजन

Share This News

गिरिडीह झंडा मैदान में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन रविवार को भारी बारिश के बीच हुआ इस दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज के शिष्य उज्जवल शांडिल्य जी महाराज ने 13 मार्च से 19 मार्च सात दिनों तक श्रद्धालुओं को भागवत कथा का रसपान कराया।
कथा के समापन के बाद आज झंडा मैदान के समीप विवाह भवन में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का महाप्रसाद ग्रहण किया।

भंडारे में में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नूकांत, आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, डॉक्टर राजेश पोद्दार सहित शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए। वहीं भंडारे को सफल बनाने में कथा समिति के अध्यक्ष गोरी शंकर सिंह, मैनेजर राय, बासुकी नाथ राय, मोतीलाल उपाध्याय, राजेश सिन्हा, रितेश सिन्हा, नविन सिन्हा, अजय पाठक, संजय तरवे, दीपक शर्मा, हब्लू गुप्ता, विकास सिन्हा, आरती देवी, अमित श्रीवास्तव, गौरव कुमार सिन्हा, संजीव सिंह, पूनम वर्णवाल, रंजीत सिंह, उज्जवल तिवारी सहित समिति के अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

Exit mobile version