गिरिडीह सदर परिसर में लाइवलीहुड की ओर से खोला गया दीदी भोजनालय
giridihupdatesComments Off on गिरिडीह सदर परिसर में लाइवलीहुड की ओर से खोला गया दीदी भोजनालय
Share This News
गिरिडीह सदर परिसर में बुधवार को झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के की और से मां तारा महिला आजीविका सखी मंडल के द्वारा दीदी भोजनालय का शुभारम्भ विधिवत रूप से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर बीडीओ डॉ. सुदेश कुमार के हाथों नारीयल फोड़कर और फीता काटकर किया गया। बताया गया कि इस भोजनालय में चाय और नाश्ता की व्यवस्था की जाएगी।
मौके पर सदर प्रखंड प्रमुख पुनम देवी,बीपीआरओ रवि शंकर,प्रधान सहायक अमित कुमार सिन्हा,नाजिर राजा, स्वेताब टुडु,आन्दन कुमार सिन्हा,मो सकिल,जेएसएलपीएस बीपीएम राहुल मोर्या,बैजन्ति, सुमित्रा,प्रिता बालन,नुसरत जहां,निरज पन्डीत, सुरेश रजक,बिक्की विश्वकर्मा,निशा,नितु आदि मौजूद थे।