गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड में पंचायत चुनाव नामांकन जुलूस के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करवाने के आरोप में गांडेय के आरोपी मुखिया प्रत्याशी शाकिर हुसैन और उसके दो समर्थक आसिफ और सोहेब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नामांकन स्थल गांडेय अंचल कार्यालय में प्रतिनियुकत दंडाधिकारी के आवेदन के आधार पर गांडेय थाना पुलिस ने पाकिस्तान समर्थन नारेबाजी के मुद्दे पर देशविरोधी एक्ट के धाराओं के तहत मुखिया प्रत्याशी शाकिर हुसैन समेत तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
वीडियो बुधवार की दोपहर का है, लेकिन देर रात को यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए देर रात को छापामारी अभियान चलाया और मुखिया पद के प्रत्याशी शाकिर हुसैन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।