गिरिडीह झारखण्ड राजनीति

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पहुंचे गिरिडीह, भाजपा के परिवर्तन यात्रा में हुए शामिल, कहा झारखण्ड की जनता चाहती है बदलाव

Share This News

झारखण्ड में भाजपा ने हेमंत सोरेन की सरकार को बदलने के लिए परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की है। कल यानि 20 सितंबर कोई गृह मंत्री अमित शाह ने इस यात्रा की शुरुआत की है और अब यह यात्रा अलग – अलग इलाकों में पहुंच रही है। इसी कड़ी में आज परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी गिरिडीह पहुंची। भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने दोनो नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेता शहर के अंटा बंगला मैदान पहुंचे और जनसभा को सम्बोधित किया।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने हेमंत सोरेन की सरकार को भ्रष्टाचारी सरकार बताते हुए कहा की झारखण्ड की जनता अब बदलाव की मूड में आ गयी है और हेमंत सोरेन की सरकर को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है, क्योंकि झारखण्ड की हेमंत सोरेन ने यहां के लोगों को धोखा देने का काम किया है। सभा को संबोधित करने के बाद परिवर्तन यात्रा के लिए बने रथ पर सवार होकर यात्रा की शुरुआत की।

इस दौरान उनके साथ केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी मौजूद रही।
यात्रा के पूर्व उन्होंने पत्रकारों से भी मुलाकात की। मुलाकात के दौरान जब उनसे नवादा अग्निकांड पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बिहार के नवादा में हुए अग्निकांड को लेकर सरकार काफी सख्त है और दोषियों को पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है। अब – तक 28 में 15 लोगों को जेल में डाल दिया गया है और बाकी बचे आरोपियों को 48 घंटे के अंदर जेल में डालने का काम किया जायेगा।

Leave a Reply