Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह सहित सात जिलाें के उपभोक्ताओं को डीवीसी डायरेक्ट बिजली देगी

Share This News

गिरिडीह सहित राज्य के 7 जिला डीवीसी की कमांडिंग एरिया में है। इन जिलों में डीवीसी खुद बिजली आपूर्ति करेगी। इतना ही नहीं बिजली बिल वसूली से लेकर तमाम मरम्मत के काम भी डीवीसी ही करेगी। इस बाबत रांची में सरकार स्तर से हुई मीटिंग में लगभग सहमति बन चुकी है। मीटिंग में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, डीवीसी अध्यक्ष रामनरेश सिंह के साथ गिरिडीह विधायक सुदीव्य कुमार सोनू भी मौजूद थे। जिसमें तय हुआ कि कमांडिंग एरिया में डीवीसी घरेलु उपभोक्ताओं को खुद के माध्यम से बिजली देगी।

विधायक सुदीव्य कुमार ने बताया कि वर्तमान गिरिडीह के अलावा चतरा, धनबाद, कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़ व बोकारो जिले में अभी झारखंड बिजली वितरण निगम द्वारा बिजली आपूर्ति की जा रही है, लेकिन अव्यवस्था की स्थिति में बनी हुई है।
ऐसे में डीवीसी अब इसकी जिम्मेवारी ले चुकी है और उपभोक्ताओं को 24 घंटे की बिजली सेवा प्राप्त होगी। वर्तमान में जेबीवीएनएल का एग्रीगेट और ट्रांसमिशन लाॅस करीब 32 फीसदी है। जो डीवीसी द्वारा डायरेक्ट सप्लाई के बाद यह लॉस खत्म हो जाएगा।

Exit mobile version