13 दिसंबर से गिरिडीह समेत झारखंड के 7 जिलों में भारी बिजली कटौती की चेतावनी
giridihupdatesComments Off on 13 दिसंबर से गिरिडीह समेत झारखंड के 7 जिलों में भारी बिजली कटौती की चेतावनी
Share This News
बिजली विभाग ने सचेत करते हुए कहा कि आने वाले 13 दिसंबर से बिजली में भारी कटौती की जाएगी। डीवीसी ने कहा कि झारखंड के 7 जिलों जिनमें बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा, रामगढ़, चतरा और हजारीबाग जिले शामिल है। इस संबंध में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) को तीन दिसंबर को पत्र देकर यह सूचना दी गयी है। इसमें कहा गया है कि जेबीवीएनएल के पास बिजली मद में बकाये 4950 सौ करोड़ रुपये का भुगतान नहीं होने के कारण यह कदम उठाया जायेगा।
बताया जा रहा है कि बिजली आपूर्ति के एवज में जेबीवीएनएल ने 30 नवंबर तक के 4950 करोड़ रुपये से अधिक के बकाये का भुगतान नहीं किया है़। यदि 13 दिसंबर तक बकाया का भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू नहीं किया गया, तो डीवीसी द्वारा मजबूरन बिजली आपूर्ति में कटौती करना शुरू कर देगी। इस जिले में इस तरह की बिजली कटौती होने काफी लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।