Site icon GIRIDIH UPDATES

तीन बाइक चोर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

Share This News

गिरिडीह पुलिस अधीक्षक अमित रेनू के आदेश पर गिरिडीह पुलिस के द्वारा लगातार बाइक चोर गिरोह को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई और तीन बाइक चोर गिरोह को पकड़ा गया। जिसकी जानकारी नगर थाना में थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने प्रेस वार्ता कर दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम विगत रात्रि में करमाटांड़ थाना, नारायणपुर थाना और देवघर जिले के कई थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई। जहां से तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी में समद अंसारी,हातिम मिया,बकरीद मिया मुख्य रूप से शामिल है। थाना प्रभारी ने बताया कि इन लोगों के पास से 6 अलग-अलग प्रकार के मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि समद अंसारी के खिलाफ गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइक चोरी के कई कांड अंकित है।

इन तीनों के द्वारा गिरिडीह व देवघर जिला अंतर्गत कई बाइक चोरी करने का मामला दर्ज है। छापेमारी टीम में डीएसपी 2, थाना प्रभारी के अलावे पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार मंडल, राजीव कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, उमेश सिंह, अहिल्यापुर थाना प्रभारी, और अन्य पुलिस जवान शामिल थे।

Exit mobile version