गिरीडीह। जिला के बेंगाबाद थाना अंतर्गत बेंगाबाद-मिर्जागंज पथ पर देवाटांड़ के पास की है. यहाँ बाइक सवार दो युवकों की मौत दीवार में टकराने से हो गई. घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा पंचायत के बिझेया के रहने वाले दो युवक प्रमोद कुमार और देवनंदन उर्फ राज दास मंगलवार को किसी समारोह में डीजे सेट करने गए थे.
देर रात को दोनों युवक बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान देवाटांड़ के पास बाइक अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे एक घर की दीवार से टकरा गई. हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोट पहुंची और घटना स्थल पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया.
अहले सुबह जब लोगों की नज़र पड़ी तो पूरे इलाके में सूचना फैल गई. परिजनों समेत काफी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर लग गई. परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो उठा.