गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल के कार्यकारिणी समिति की हुई बैठक, 18 शाखाओं के प्रतिनिधि रहे उपस्थित

Share This News
बीमा कर्मचारी संघ के कार्यकारिणी समिति की एक बैठक हुट्टी बाजार स्थित साहू समाज भवन में शनिवार को की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडलीय अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने किया। बैठक में धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़ और गिरिडीह जिले के भारतीय जीवन बीमा निगम के 18 शाखाओं से लगभग 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम बैठक में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 1 मिनट का मौन धारण रखा गया। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के महासचिव महेंद्र किशोर प्रसाद ने कहा कि वर्तमान सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम सहित तमाम सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को बेच रही है।

इस वर्ष के बजट में एलआईसी एक्ट में परिवर्तन कर निगम का आईपीओ लाने का प्रावधान किया गया। बताया गया कि एलआईसी 1956 में 5 करोड़ की पूंजी से प्रारंभ होकर 32 लाख करोड़ से अधिक की परिसंपत्ति अर्जित कर लिया है। कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण को 125000 करोड़ रु का योगदान दिया। ऐसे में एलआईसी जैसे उत्कृष्ट संस्था का निजीकरण करने का पहल देश के लिए घातक है। बैठक को संबोधित करते हुए संयुक्त सचिव हेमंत मिश्रा ने कहा कि इस बजट में प्रावधान किया गया है कि बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 49% से 74% किया जाएगा।
मालूम हो कि जब एफडीआई की सीमा 49% था उस समय भी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश मात्र 35% ही आया। ऐसे में इस सीमा में बढ़ोतरी करना हास्यास्पद है। संयुक्त सचिव सुमित कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार कारपोरेट के ईशारे पर काम कर रही है तथा सभी आर्थिक नीतियां उन्हीं के अनुसार बन रही है। संयुक्त सचिव नीरज कुमार ने कहा कि एलआईसी पर आम जनता का अटूट विश्वास है। इसलिए हमें अच्छा ग्राहक सेवा प्रदान करना है। ताकि हमारा निगम बीमा क्षेत्र में लीडर बना रहे। इन लोगो के अलावे बैठक को संयुक्त सचिव धर्म प्रकाश, संगठन सचिव जे.सी मित्तल, जे.पी सिंह, मदन कुमार पाठक ,सुशील कुमार सिंह, महावीर यादव ,अलगू प्रसाद ,जेपी मुंडा सहित कई लोगों ने संबोधित किया।