Site icon GIRIDIH UPDATES

बर्ड फ्लू को लेकर गिरिडीह डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सावधानी बरतने का दिया निदेश, लोगो से भी की अपील

Share This News
गिरिडीह के उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी ने बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग, कृषि, पशुपालन विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ सतर्क व सावधान रहने का निदेश दिया है। साथ हीं जिले के सभी Poltuy Farm एवं Domestic birds (कबूतर, मूर्गा एवं बत्तख आदि) के सम्पर्क में आने वाले मरीजों/व्यक्तिओं के प्रति विशेष सतर्कता और निगरानी करने की आवश्यकता है। तथा पशुपालन विभाग से संपर्क स्थापित करते हुए पोल्ट्री फॉर्म में काम करने वाले एवं उसके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों पर विशेष निगरानी की आवश्यकता है। इसके अलावा उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के साथ-साथ बर्ड फ्लू को लेकर आपकी सावधानी व सतर्कता ही आपके परिवार को सुरक्षित रख सकती है।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में किसी भी पक्षी की सामूहिक मृत्यु होने पर इसकी सूचना जिला IDSP निगरानी कार्यालय एवं एनिमल हसबेंडरी विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ एनिमल हसबेंडरी विभाग से संपर्क स्थापित कर उनके डिस्पोजल की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। डिस्पोजल इंसीनरेटर में जलाकर या 3 मीटर के गढ़े में चुना देकर Deep Burial कर करना है। किसी भी स्थिति में पक्षी को हाथ नहीं लगाना है। वैसे व्यक्ति जो कटे हुए पक्षी के डिस्पोजल का कार्य करेंगे, वे PPE किट का उपयोग करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि जिले में अभी तक Avian Influneza की पुष्टि नहीं हुई है, परन्तु सतत निगरानी एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि Contigency Plan for Management of human cases of Avian Influneza का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
बर्ड फ्लू के लक्षण
लक्षण होने पर धीरे-धीरे बुखार, नाक से खून निकलना, लगातार कफ आना, नाक बहना, सिर में दर्द, बदन दर्द, पेट के निचले हिस्से में दर्द, गले में सूजन और खराश, उल्टी और दस्त, सांस लेने में समस्या, इंफेक्शन, आंख आना आदि।
बर्ड फ्लू से बचाव
मृत पक्षियों से दूर रहें, बर्ड फ्लू प्रभावित क्षेत्रों में नॉनवेज न खाएं, मास्क पहनकर मुंह और नाक को ढंकें, लक्षण मिलने पर तुंरत चिकित्सक की सलाह लें, खाने से पहले हाथ अवश्य धोए। अफवाहों पर ध्यान न दें। जिन क्षेत्रों में बर्ड फ्लू की सूचना प्राप्त हो उसके आसपास भ्रमण न करें।
Exit mobile version