गिरिडीह में कई पक्षियों की हुई मौत बर्ड फ्लू का आशंका, लोगों में फैला डर का माहौल
giridihupdates
Share This News
गिरिडीह में गुरुवार को अजीब तरीके से पक्षी की मौत का मामला आया सामने आया है जिसके बाद लोगो मे डर का माहौल है। दरअसल गिरिडीह के न्यू रेलवे स्टेशन के समीप स्थित पेड़ के नीचे आज सुबह करीब आधा दर्जन पक्षी मृत पाई गई। जिससे आशंका बताया जा रहा है कि पक्षियों में किसी वायरस का अंदाजा लगाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले दो से तीन पक्षी मृत पाए जाते थे। लेकिन अब मृत पक्षियों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है। मॉर्निंग वॉक कर रहे एक युवक ने बताया कि अचानक एक पेड़ से एक एक कर 10 से 12 पक्षी नीचे गिरने लगे। जिसकी मृत्यु मौके पर हो जा रही थी। इस तरह की पक्षियों की संदिग्ध मौत से लोगों के बीच दहशत का माहौल फैल गया है। जिसके कारण लोगों को बर्ड फ्लू का डर सता रहा है। लेकिन पक्षियों की मौत कैसे हुई है इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।