बोकारो में मुर्गियों के लगातार मरने के बाद जांच के लिए सैंपल लिए गए थे. जिससे यह पुष्टि हुई है कि यहां अब तक 700 मुर्गियों की बर्ड फ्लू से मौत हुई है. झारखंड के कई जिलों में बर्ड फ्लू ने पशुपालन विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बोकारो और धनबाद में इसके बढ़ते मामले को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है.
बोकारों में चंद दिनों में ही लगभग 700 मुर्गियों की मौत हो चुकी है. बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद अधिकारियों ने बाकी मुर्गियों को मारने के आदेश दिए हैं. लगभग 230 मुर्गियों को बुधवार को केंद्रीय टीम आने के बाद मार दिया जाएगा .