कोरोना महामारी के बाद अब बर्ड फ्लू का मंडराया खतरा, गिरिडीह में चिकन व अंडे दुकानों में ग्राहकों की आयी कमी
giridihupdates
Share This News
कोरोना महामारी के बाद अब बर्ड फ्लू वायरस का मामला तेजी से बढ़ रहा है। कई राज्यों में बर्ड फ्लू काफी तेजी से फैल रहा है। झारखंड के भी एक दो जिलों में पक्षियों की मारने की खबर आ रही है। लेकिन यह अच्छी खबर है कि गिरिडीह में इसका अब तक कोई केस सामने नहीं आया। इसके बावजूद भी जिले में संचालित कई चिकन व अंडे की दुकानों में बिक्री कम गई है। लोगों के बीच अब तक कोरोना महामारी सता रही थी।
लेकिन अब बर्ड फ्लू के डर से लोग सतर्क हो गए हैं। जिसके बाद चिकन व अंडे खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या घटने लगी है। गिरिडीह के तमाम मुर्गी व अंडे विक्रेता का कहना है कि फिलहाल गिरिडीह में इस तरह का केस नहीं आया है। और हम लोग दुकानों में साफ-सफाई का पूरी तरह से ध्यान रख रहे हैं। फिलहाल बाहर से मुर्गी और अंडे नहीं मंगवाया जा रहा है। लोग अच्छी तरह से पकाकर खाएं और सावधानियां बरतें।