गिरिडीह झारखण्ड

बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर आयोजित किया सेमिनार

Share This News

बुधवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह राष्ट्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार एवं लीड एजेंसी, परिवहन विभाग झारखंड सरकार के दिशा निर्देश पर बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड संस्था के द्वारा सर जे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय में छात्राओं के बीच एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद सिंह एवं सड़क सुरक्षा अधिकारी विल्सन तिर्की के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड के सचिव पप्पू पंडित वहीं संचालन मुन्ना कुशवाहा ने किया। सेमिनार को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक ने कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा सिर्फ बालक या पुरुषों को ही जरूरी नहीं बल्कि इससे ज्यादा आवश्यकता है की घर की बेटी महिलाओं को जागरूक किया जाए तो सड़क में असुरक्षा समाप्त हो सकता है। क्योंकि महिलाएं जब शिक्षित होती है ,जागरूक होती है, तो वह एक घर ही नहीं कई घरों को जागरूक करती हैं। इसलिए बेटियों को सड़क सुरक्षा की जानकारी निश्चित रूप से होनी चाहिए। श्री विल्सन तिर्की ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी 2021 से 17 फरवरी 2021 तक चलेगा जिसमें भारत सरकार के द्वारा संचालित राज्य सरकार को सहयोग करने के लिए विभिन्न संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। जो प्रयास बहुत ही सराहनीय है। संस्थाएं सीधी अपनी भूमिका गांव या अंतिम व्यक्ति तक रखते हैं इसलिए बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड जैसे संस्थाओं का योगदान निश्चित रूप से सराहनीय है। किसी भी परिस्थिति पर हमें हेलमेट का प्रयोग करना ही चाहिए।

वाहन चलाते समय मादक द्रव्यों का उपयोग नहीं करना चाहिए वाहन चलाते समय मोबाइल का भी प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि मुझे लगता है कि हम अकेले हैं पर हम अकेले नहीं हैं मेरे पीछे बहुत सारे बच्चे हैं जिनका पालन पोषण भरण पोषण मेरे ऊपर ही आश्रित है इसलिए मैं सुरक्षित रहूंगा तभी मेरा परिवार सुरक्षित रहेगा। सेमिनार में उपस्थित छात्राओं ने मन लगाकर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को सुना और क्रिया प्रतिक्रिया भी किया एवं उसे अमल करने का भी भरोसा दिलाया। सेमिनार आयोजन में बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड के प्रोजेक्ट हेड शैलेश रंजन स्काउट एंड गाइड के मुख्य प्रशिक्षक रिकी कुमार साव, अशोक पाल, काजल बनर्जी, आफरीन बानो, राजकुमार साहू शर्मा,मिथिलेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।