धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती की पूर्व संध्या पर मुम्बई के नरीमन पॉइंट स्थित यशवंत राव चौहान सेंटर में , प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान संगठन व झारखंड इंटलेक्चुअल फोरम द्वारा आयोजित जनजतीय गौरव दिवस पर भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश जालान को सम्मानित किया गया।इन्हें वहां बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर आमंत्रित किया गया एवं समाजसेवा में योगदान देने के लिए इन्हें धरती आबा बिरसा मुंडा राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया गया । इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेरकर,पूर्व मंत्री व वर्तमान एमएलसी महादेव जानकर, मशहूर फिल्म सरफरोश के अभिनेता मकरंद देशपांडे एवं जाने-माने कॉमेडियन सुनील पाल समेत कई नेता,पदाधिकारी,बॉलीवुड के कलाकारऔर समाज सेवी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में झारखंड से जुड़े और अपने अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले करीब 3 दर्जन लोगों को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन अंतराष्ट्रीय ख्याति लब्ध उद्घोषक वैभव शर्मा कर रहे थे।वहीं अतिथियों का अभिनंदन समिति के प्रमुख और भाजपा के महाराष्ट्र संयोजक प्रेम कुमार और उनकी पूरी टीम कर रही थी। बताया गया कि झारखंड के गौरवशाली इतिहास और भगवान बिरसा मुंडा के संघर्षों को पूरे को बताने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जानकारी दी गई कि पिछले वर्ष देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस मनाने की घोषणा की थी।इसी कड़ी में वहाँ जनजातिय गौरव दिवस मना कर पूरे देश में जनजातियअस्मिता को अक्षुण रखने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में कई जनजतीय समूह के महिला पुरुष उपस्थित होकर जनजाति लोक नृत्य और कला संगीत का प्रदर्शन किया।