गिरिडीह झारखण्ड

बीजेपी की ओर से गिरिडीह सदर अस्पताल में खोला गया कोविड 19 टीकाकरण सहायता केंद्र

Share This News
भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंगलवार को गिरिडीह सदर अस्पताल में कोविड 19 टीकाकरण सहायता केंद्र का एक स्टॉल का उद्घाटन फीता काट कर किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से बीजेपी के निवर्तमान विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी,पूर्व विधायक श्री चंद्र मोहन प्रसाद, ज़िला अध्य्क्ष महादेव दुबे,उप महापौर प्रकाश सेठ,सुभाष सिन्हा,संदीप डंगायच,चुन्नु कान्त,अनूप सिन्हा, संजीत सिंह पप्पू, नवीन सिन्हा, डॉ विद्या भूषण,विनय सिंह,दीपक स्वर्णकार,बीरेंद्र वर्मा,अनिल मिश्रा,संजय सिंह,संतोष गुप्ता,मोती लाल उपध्याय,समीर दीप, उत्तम लाला,सुरेश मंडल,हरमिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।
समारोह को संबोधित करते हुए श्री शाहाबादी ने कहा कि इस कोविड 19 टीकाकरण सहायता केंद्र शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि टीकाकरण के प्रति लोगो को और जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने निर्णय लिया कि राज्य के सभी जिला मुख्यालय में एक जागरूकता सह सहायता केंद्र बनाकर आम लोगो को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। कोरोना टीका को लेकर आम लोगो के बीच जो भ्रांतियां फैली है, उसे दूर किया जाएगा।
श्री शाहवादी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यकुशलता का परिणाम है कि इतने कम समय में हमारे वैज्ञानिक टीका का निर्माण करके आम लोगो के बीच मुफ्त में टीका लगवाया जा रहा है। पूर्व मंत्री श्री चंद्रमोहन प्रसाद ने कहा कि इस विश्वव्यापी महामारी में भारत के वैज्ञानिकों ने अल्प समय मे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ और सस्ता टीका का निर्माण किया है। उसके लिए देश की जनता के तरफ से बहुत बहुत बधाई।