गिरिडीह झारखण्ड राजनीति

भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहबादी ने पीरटांड प्रखंड में चलाया जनसंपर्क अभियान, हरलाडीह में किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

Share This News

भारतीय जनता पार्टी गिरिडीह विधानसभा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी ने आज सोमवार को पीरटांड प्रखंड में सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस दौरान पीरटांड मंडल अंतर्गत हरलाडीह मे चुनाव कार्यालय का वहाँ के स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं व समर्थकों की उपस्थिति मे विधिवत रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। जनसम्पर्क के दौरान पिपराडीह, खवासटांड मंझलाडीह, अंबागढ़, कुड़को पलमा-घटवार टोला, हरलाडीह मे राधा कृष्ण चौक, मंडल टोला, सिमरकोढ़ी, दुधनिया, खुखरा, गाँधी चौक में स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर आगामी 20 नवंबर को होने वाले गिरिडीह विधानसभा में मतदान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे मतदान करने का अपील किया।

उन्होंने कहा की अपने कार्यकाल मे मेरे द्वारा पीरटांड के विकास के लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतारा गया। जहां लोगों को चलने के कच्ची सड़क ही माध्यम था ऐसे दुर्गम क्षेत्रों मे भी हर तरह सड़कों का जाल बिछाया गया। आवागमन की सुविधा दुरुस्त होने से यहां के लोगों का रोजगार बढ़ा। पुल पुलिए का निर्माण हुआ।
शिक्षा के क्षेत्र में डिग्री कॉलेज, उच्च विद्यालय को प्लस टू की मान्यता,एकलव्य विद्यालय आदि कई विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा गया जिसका प्रत्यक्ष लाभ यहां की जनता को मिल रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि राज्य की हेमंत झूठे वायदे कर सत्ता में आई और और पूरे पांच साल सरकार और उनके प्रतिनिधि ने घोषणाओं के अलावे धरातल पर कोई कार्य नहीं किया। क्षेत्र की जनता में इसको लेकर आक्रोश है और इस चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार है।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा नेता विनय सिंह, शरत भक्त, सिकंदर हेंब्रम, श्याम प्रसाद, अरविंद चंद राय, बसंत सिंह, मुन्ना उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, देवराज समेत काफी संख्या में भाजपा नेता,कार्यकर्ता,और समर्थक उपस्थित रहे।