गिरिडीह: सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत भाजपा महिला मोर्चा ने लगाया रक्तदान शिविर
giridihupdatesComments Off on गिरिडीह: सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत भाजपा महिला मोर्चा ने लगाया रक्तदान शिविर
Share This News
गिरिडीह के सदर अस्पताल स्तिथ ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए आज भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा झारखंड प्रदेश द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री प्रोफेसर विनीता कुमारी के नेतृत्व में लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में महिलाओं और युवाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।
इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री प्रोफेसर विनीता कुमारी ने बताया कि “सेवा ही संगठन” कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 7 साल के कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें लगभग 15 यूनिट रक्त संग्रह किया जा चुका है। इस दौरान रक्तदान शिविर को सफल बनाने में भाजपा के समीरदीप, ज्योतिष शर्मा, संतोष गुप्ता, सुमित सिन्हा, डब्लू यादव, रीना शर्मा, अंजना मिश्रा, शुभदिप, उपेंद्र यादव, रंजीत राय, जेम्स आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।