हाईकाेर्ट की फटकार के बाद रिम्स में भर्ती ब्लैक फंगस की मरीज उषा देवी का आज ऑपरेशन
giridihupdatesComments Off on हाईकाेर्ट की फटकार के बाद रिम्स में भर्ती ब्लैक फंगस की मरीज उषा देवी का आज ऑपरेशन
Share This News
हाईकोर्ट की फटकार के बाद रांची रिम्स में इलाजरत गिरिडीह की महिला उषा देवी के ऑपरेशन आज किया जाएगा। महिला के ऑपरेशन को लेकर तैयारियां की जा रही है। रिम्स के छह विभाग के डाक्टर मिलकर महिला के ब्लैक फंगस का ऑपरेशन करेंगे।
इनमें ईएनटी विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है, साथ ही आई, न्यूरो, डेंटल, क्रिटिकल केयर और मेडिसिन के डाक्टर शामिल हैं। रिम्स पीआरओ डा डीके सिन्हा ने बताया है कि ऑपरेशन से पहले एनेस्थेटिक की भी सलाह ली जाएगी। मालूम हो कि गिरिडीह की मरीज उषा देवी ब्लैक फंगस से संक्रमित है और करीब एक माह से रिम्स में इलाजरत हैं। परिजनों ने आरोप लगाया था कि मरीज का ऑपरेशन नहीं किया जा रहा है, बल्कि उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी जा रही है। इसके बाद हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए ऑपरेशन करने का आदेश दिया।