Site icon GIRIDIH UPDATES

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर युवा कॉंग्रेस के सदस्यों ने किया रक्तदान

Share This News

गिरिडीह जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहम्मद हसनैन अली के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गिरिडीह जिला प्रभारी भूपेश कुमार उपस्थित हुए साथ ही शिविर में कई युवाओं ने रक्तदान किया और रक्तदान चल रहा है जिसमें सबसे पहले जिला अध्यक्ष हसनैन अली ने रक्तदान कर अपने नेता को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस संबंध में जिला अध्यक्ष हसनैन अली ने बताया कि आज आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री हमारे नेता स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती है और इसको लेकर गिरिडीह जिला युवा कांग्रेस के द्वारा सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर चल रहा है और हम समझते हैं कि देश जब आजाद हुआ था तो देश में सुई नहीं बनती थी और आज 21वीं सदी में हम लोग इसे आधुनिक भारत का नाम दे रहे हैं इसमें निश्चित तौर पर यह कहा जा सकता है की स्वर्गीय राजीव गांधी जी की देन है और इस वजह से आज हम लोग उनके जयंती को मनाने का काम कर रहे हैं और अधिक से अधिक रक्त हम लोग संग्रह कर ब्लड बैंक में देने का काम करेंगे जिससे जरूरतमंदों की जरूरत पूरी हो सके।

मौके पर गिरिडीह जिला युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शशि शर्मा, जिला महासचिव यश सिन्हा, जिला मीडिया प्रभारी बेलाल अहमद, गिरिडीह विधानसभा उपाध्यक्ष रवि यादव , रणदीप पांडेय , मो० इमरान , संतोष सिंह समेत कई लोग मौजूद थे!

Exit mobile version