गिरिडीह झारखण्ड

मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह ने अपने38वें राष्ट्रीय स्थापना दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर

Share This News

मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह शाखा द्वारा अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की 38वीं राष्ट्रीय स्थापना दिवस के मौके पर गिरिडीह सदर अस्पताल स्तिथ ब्लड बैंक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 75वीं बार रक्तदान कर रहे मंच के कोषाध्यक्ष दिनेश खेतान के अलावा कई युवाओं ने भी रक्तदान किया। इस दौरान शिविर में कुल 20 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने बताया कि मंच द्वारा विभिन्न जनसेवा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिससे आम जनमानस को सेवा लाभ होता है। मंच की गिरिडीह शाखा द्वारा 12 स्थाई अमृत धारा का संचालन, रख्तदान शिवर, कोरोना काल मे ऑक्सीजन सिलिंडर, निःशुल्क लकड़ी, दवाई व भोजन की व्यवस्था की जाती थी। कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष नीलकमल भरतीया, सचिव अमित बाछुका, उपाध्यक्ष आशीष जालान व अंकित सरावगी, राकेश मोदी,दिनेश खैतान, संजय भुदोलिया, रवि क्याल, अमित जालान, सौरव जालान, रख्दान के सयोंजक चन्दन केडिया,सूरज टिबरेवाल, निखिल झुनझुनवाला, निश्चय जैन, प्रदीप इलेक्ट्रिक के टीम मेंबर्स का सहयोग रहा। वहीं रक्तदान शिविर डा. तारक नाथ देव, रघुनंदन प्रसाद, सरिता सिन्हा के देख रेख में सम्पन्न हुआ।