Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह उपायुक्त ने रक्तदान कर रक्तदाताओं का बढ़ाया हौसला, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

Share This News

झारखंड राज्य ग्रमीण बैंक गिरिडीह शाखा के चौथे स्थापना दिवस समारोह के मौके पर गिरिडीह सदर अस्पताल स्तिथ ब्लड बैंक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियश लकड़ा पहुँचे और दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान उपायुक्त ने भी रक्तदान कर गिरिडीह के रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर झारखंड राज्य ग्रमीण बैंक के अधिकारियों व कर्मियों ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। वहीं इस शिविर में सिविल सर्जन, रेड क्रॉस सोसायटी के पदाधिकारी समेत कई लोग मौजूद रहे। रक्तदान करने के बाद गिरिडीह उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान महादान है।

सभी स्वस्थ व्यक्ति संकोच छोड़कर रक्तदान करें। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती है एवं न ही किसी प्रकार की कमजोरी महसूस होती है। युवाओं से इस मुहिम में आगे बढ़कर सहयोग करने एवं रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिया जाने वाला रक्त कईयों की जिंदगियों को बचा सकता है। खून के अभाव में किसी की जान न जाए, इसके लिए सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है। सभी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकते है। उनके रक्तदान से जरूरतमंद व्यक्तियों की जान बच सकती है।

उन्होंने कहा कि ऐसे में हम सभी को मिलकर एक अच्छे उद्देश्य की पूर्ति के लिए आगे बढ़कर रक्तदान करना होगा, तभी जाकर हम सुरक्षित समाज का निर्माण करने में सफल होंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि आपका रक्त विभिन्न बीमारियों से ग्रसित रोगियों को बचा सकता है। इसलिए हम सभी को मिलकर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है।

Exit mobile version