Site icon GIRIDIH UPDATES

श्रेय क्लब की ओर से आज साल के आखरी दिन रक्तदान शिविर का आयोजन

Share This News

श्रेय क्लब की ओर से साल के आखरी दिन 31 दिसंबर को रक्त अधिकोष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने जीवन का 69वां रक्तदान किया तथा मृणाल सिन्हा ने भी अपने जन्मदिन के असवर पर रक्तदान किया। शिविर में सागर सिन्हा ने अपना 37वां रक्तदान किया। साथ ही क्लब की ओर से निरंतर रक्तदान करने वालों में आराधना देवी, राकेश भदानी, राकेश शर्मा, श्याम कुमार, विवेक केशरी, मृत्युंजय सिंह एवं मिथुन वर्मा कुल 10 लोगों ने रक्तदान किया।

मौके पर श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव ने बताया कि गिरिडीह में 150 के लगभग थैलेसीमिया बच्चे हैं जिन्हें हर महीने रक्त की आवश्यकता पड़ती है, इसके अलावे भी सैकड़ों एनेमिक मरीजों को रक्त की आवश्यकता पड़ती रहती है जिसके लिए श्रेय की टीम पिछले 19 वर्षों से लगातार 365 दिन रक्तदान कर अपना योगदान देती आयी है और भविष्य में भी निरंतर इस तरह के कार्यों को अंजाम देती रहेगी। साथ ही श्रेय क्लब लोगों से भी अपील करती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस मुहिम से जुड़कर जरूरतमंदों की सेवा में अपना योगदान देते रहें।

मौके पर रक्त अधिकोष के प्रभारी चिकित्सक डॉ शोहेल अख्तर, रेड क्रॉस सोसाइटी के वाईस चैयरमैन डॉ तारकनाथ देव, कोषाध्यक्ष दिनेश खेतान, रक्त अधिकोष के संत कुमार, शोहेल अख्तर, रंजीत कुमार, सरिता सिन्हा, जोगेन्द्र पासवान, एजाज अहमद, सुधीर वर्मा एवं श्रेय क्लब के साथी रवि शर्मा, तारुभ्य राज आदि ने अपना योगदान दिया।

Exit mobile version