गिरिडीह झारखण्ड स्वास्थ्य

थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों के लिए श्रेय क्लब के प्रयास से रक्तदान शिविर का आयोजन

Share This News

गिरिडीह रक्त अधिकोष में रक्त की कमी से थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों के सामने जीवन मरण जैसी स्थिति लगातार ही बनी हुई है। इन बच्चों को बचाने के लिए श्रेय क्लब निरंतर प्रयासरत है तथा इसी प्रयास को बल देते हुए क्लब की ओर से एग्जाम गाइडेंस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। मौके पर श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव ने बताया कि जब जब रक्त अधिकोष में रक्त की उपलब्धता खत्म होती हैं तथा थैलेसीमिया बच्चों की परिस्थितियां ज्यादा ख़राब होने लगती है तब तब एग्जाम गाइडेंस के सहयोग से कई बच्चों को मरने से बचाने में इंस्टिट्यूट सहयोग देती रही है।

आज के रक्तदान शिविर में कुल 69 लोगों ने अपने रक्त की जाँच करवाई जिसमें रक्तदान करने योग्य कुल 41 यूनिट रक्त संग्रह कर रक्त अधिकोष को दिया गया जिसे रक्त अधिकोष के माध्यम से थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों को चढ़ाया जाएगा। आज के शिविर में गुरप्रीत कौर, अभिषेक कुमार लाभ, लक्ष्मण कुमार वर्मा, सौरभ कुमार राय, पुरुषोत्तम राणा, रक्षित कुमार, सचिन कुमार, आयुष गुप्ता, पियूष तरवे, आशीष कुमार वर्मा, शैलेन्द्र कुमार वर्मा, चन्दन टुडू, सीताराम महतो, अजित कुमार, आनंद कुमार वर्मा, मंजीत कुमार वर्मा, रोहित कुमार, मनीष कुमार यादव, सुमित कुमार, पवन यादव, अजय वर्मा, कुंदन कुमार, देव ज्योति, केशव अग्रवाल, सिकंदर कुमार, बिकास कुमार, राहुल कुमार दास, करण कुमार दास, सौरभ नारायण सिंह, आदित्य कुमार, संदीप मंडल, नीरज कुमार पंडित, पुरुषोत्तम कुमार राज, अभिषेक रवानी, आशीष सिंह, महेश टुडू, राहुल कुमार सोरेन, सुरेश बेसरा, गणेश मरांडी, सूरज कुमार, एवं विकास राणा ने रक्तदान किया।

मौके पर शिविर को सफल बनाने में श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव के साथ एग्जाम गाइडेंस के डायरेक्टर एवं शिक्षक सुनील प्रजापति, अमरदीप गुप्ता, अभिजीत कुमार, राज वर्धन, मोहित राज, रवि कश्यप, आशीष सिंह, अमित प्रजापति, विपुल कुमार, अमित पाठक, बबलू टुडू एवं विशाखा सिन्हा ने अपना योगदान दिया।