Site icon GIRIDIH UPDATES

शिवम क्लिनिक में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 यूनिट रक्त हुआ संग्रह

Share This News

बरगंडा रोड स्थित शिवम क्लीनिक में शनिवार को रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। बताया गया कि रक्तदान को लेकर शिवम क्लीनिक सदैव तत्पर रहती है। इस बाबत शिवम क्लीनिक के डायरेक्टर डॉ इंदिरा सिंह ने कहा कि रक्तदान एक महादान है।

उन्होंने कहा कि सभी स्वस्थ व्यक्तियों को निर्भीक होकर रक्तदान करनी चाहिए। इससे हमारे बॉडी का ब्लड सरकुलेशन अच्छी बनी रहती है। रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष मदन विश्वकर्मा और उपाध्यक्ष तारक नाथ देव ने कहा कि शिवम क्लीनिक की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कहा कि जिले में कई थैलेसीमिया के बच्चे हैं जिन्हें ब्लड की आवश्यकता बनी रहती है। इस तरह के रक्तदान शिविर लगने से जिले में ब्लड की कमी नहीं होती और ब्लड बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध हो जाती है। दोनों ने रक्तदान शिविर के लिए शिवम क्लीनिक के डायरेक्टर और डॉक्टरों को धन्यवाद कहा।

मौके पर डॉ. एस.के सिंह, डॉ साकेत कुमार, डॉ स्मिता सिंह, अरुण माथुर ,बैजनाथ पाल ,मुकेश वर्मा ,प्रदीप स्वर्णकार ,मोहम्मद रियाज ,लड्डन , ए एन एम मधु सिंह, सुनीता चौड़े, महिमा विश्वकर्मा ,भावना विश्वकर्मा ,श्वेता विश्वकर्मा,अनिल शर्मा रमेश यादव आदि मौजूद थे।

Exit mobile version